एशिया कप 2025: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से हराया, सुपर-4 की दौड़ अभी बाकी

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के 9वें मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। हालांकि दो जीत के बावजूद बांग्लादेश को अभी सुपर-4 का टिकट नहीं मिला है। वहीं अफगानिस्तान के लिए यह दो मैचों में पहली हार रही। अब उनका अगला और अहम मुकाबला श्रीलंका से होगा, जहां जीत हासिल करना उनके लिए जरूरी है।ढाका से बाहर यह पहली बार था जब बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को मात दी।
तंजीद हसन की दमदार पारी
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाए। टीम ने प्लेइंग XI में चार बदलाव किए और नई ओपनिंग जोड़ी मैदान में उतारी। सैफ हसन (28 गेंदों पर 30 रन) और तंजीद हसन (31 गेंदों पर 52 रन) ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। तंजीद की पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल थे।इसके अलावा तौहीद हृदोय ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ाई
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली ही गेंद पर सेदिकुल्लाह अटल गोल्डन डक बनकर आउट हो गए। रहमानुल्लाह गुरबाज (31 गेंदों पर 35 रन) ने कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए।गुलबदीन (16) और मोहम्मद नबी (15) भी छोटी पारियों के बाद पवेलियन लौट गए। आखिर में अजमतुल्लाह ओमरजई ने 16 गेंदों पर 30 रन ठोके, लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए वह काफी नहीं थे। अफगानिस्तान पूरी टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई।
बांग्लादेश के गेंदबाजों का कमाल
बांग्लादेश की जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। नुसुम अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेटझटके। उनके अलावा बाकी गेंदबाजों ने भी नियमित अंतराल पर विकेट निकालकर अफगानिस्तान को दबाव में रखा।