जन्मदिन पर डोनाल्ड ट्रंप ने किया पीएम मोदी को फोन, जानिए क्या हुई बात

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच हाल ही में टैरिफ को लेकर तनाव की स्थिति बनी थी, लेकिन अब दोनों देशों के रिश्तों में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन (17 सितंबर) से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे 75वें जन्मदिन पर फोन कर बधाई देने और हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप। आपकी तरह ही मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की अमेरिकी पहलों का समर्थन करते हैं।”
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की कोशिश में हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद।”
बीजेपी का ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे देश में ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन करेगी। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जो महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के दिन समाप्त होगा। बीजेपी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक हमेशा जनसेवा और सामाजिक सुधारों पर जोर दिया है। सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा, केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर कल्याणकारी योजनाओं और जागरूकता से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित करेगी, ताकि समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।