Main Slideमनोरंजन

पवन सिंह ने ‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री संग की मस्ती, अक्षरा और दूसरी पत्नी ज्योति पर भी खोला दिल

मुंबई। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं। शो की शुरुआत से ही पवन सिंह लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में शो के एक एपिसोड में उन्होंने अपनी पहली पत्नी के सुसाइड, अक्षरा सिंह से ब्रेकअप और दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की थी।इसी बीच शो के लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस का ध्यान खींचा है, जिसमें पवन सिंह डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ) के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं।

प्रोमो में फ्लर्टिंग मूड

प्रोमो में धनश्री मेकअप करती दिखाई देती हैं। इस दौरान पवन सिंह उनसे कहते हैं “आज आपने होंठ लाली लगाई है ना, तो ड्रेस चाहे जो भी हो, बिंदी जरूर लगा लीजिए।पवन की यह बात सुनकर धनश्री शरमा जाती हैं और मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं अगर तीसरे हफ्ते तक हम चार रुके तो मैं प्रॉमिस करती हूं कि इंडियन पहनूंगी और साथ में बिंदी भी लगाऊंगी।इसके बाद पवन सिंह कहते हैं जिस दिन आपने इंडियन पहना, उस दिन मैं सारे काम छोड़कर इस घर में आऊंगा।उनकी इस लाइन पर वहां मौजूद अरबाज पटेल भी हंस पड़े।

पर्सनल लाइफ पर भी बोले पवन सिंह

शो में पवन सिंह ने अपनी दूसरी शादी को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 2018 में उनकी शादी ज्योति सिंह से परिवार की मर्जी से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और अब मामला तलाक तक पहुंच चुका है।इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए एक्स-गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह का भी जिक्र किया और कहा कि वह कभी भी लव मैरिज का फैसला खुद नहीं कर सकते, क्योंकि उनके घर बसाने का फैसला हमेशा परिवार ही करता है।सोशल मीडिया पर पवन सिंह का ये नया अंदाज़ खूब वायरल हो रहा है। कई यूजर्स जहां उनकी और धनश्री की नोक-झोंक को मजेदार बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें उनकी पत्नी ज्योति सिंह की याद दिला रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close