पटना हाईकोर्ट ने कांग्रेस को पीएम मोदी और उनकी मां वाला AI वीडियो हटाने का दिया निर्देश

पटना। पटना हाईकोर्ट ने बिहार कांग्रेस को झटका देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीरा बा पर आधारित एआई जनरेटेड वीडियो हटाने का आदेश दिया है। 17 सितंबर को हुई सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कांग्रेस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यह वीडियो तुरंत डिलीट करने के निर्देश दिए।
बिहार कांग्रेस ने हाल ही में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें दिखाया गया कि पीएम मोदी के सपने में उनकी मां आती हैं और बिहार की राजनीति को लेकर उनसे सवाल करती हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसे अपमानजनक करार दिया।
कांग्रेस की ओर से सफाई दी गई कि वीडियो में न तो प्रधानमंत्री और न ही उनकी मां के प्रति किसी प्रकार का अनादर है। पार्टी नेता पवन खेड़ा ने कहा था, “अगर एक मां अपने बेटे को सही रास्ता दिखाने की कोशिश कर रही है, तो इसमें गलत क्या है?” अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस को सोशल मीडिया से यह वीडियो हटाना अनिवार्य हो गया है।