Urban Company IPO: 17 सितंबर को शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला तगड़ा मुनाफ़ा

घरेलू सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Urban Company के शेयरों ने 17 सितंबर को स्टॉक मार्केट में जोरदार शुरुआत की। कंपनी का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस ₹103 से 57.52% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। एनएसई पर शेयर ₹162.25 और बीएसई पर ₹161 पर खुले।यह लिस्टिंग खास इसलिए रही क्योंकि कंपनी के ₹1,900 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इश्यू को कुल मिलाकर 103.63 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।क्यूआईबी (QIB) श्रेणी में बोली 147 गुना रही।गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 77 गुना सब्सक्रिप्शन दिया। रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 41 गुना रही।
लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट (GMP) में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा था। सेकेंडरी मार्केट में अनुमान लगाया गया था कि लिस्टिंग पर 52% से अधिक का गेन मिलेगा, जो निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है। IPO से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹854 करोड़ जुटाए थे। इससे स्पष्ट है कि बाजार को कंपनी के बिज़नेस मॉडल और ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा है।Urban Company जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल नई तकनीक और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, ऑफिस लीज और किराए के खर्च, ब्रांड प्रमोशन व मार्केटिंग गतिविधियों और अन्य सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी।