Main Slideउत्तर प्रदेश

धामपुर चीनी मिल हादसा: टैंकर में मिले दो शव

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की धामपुर चीनी मिल में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। मिल के अपशिष्ट संयंत्र के टैंकर से दो युवकों के शव संदिग्ध हालात में बरामद किए गए। आशंका है कि जहरीली गैस की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है।पुलिस के मुताबिक, धामपुर चीनी मिल के अधिकारी विजय गुप्ता ने इस घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने ‘बायो वेस्टेज प्लांट’ के टैंकर से 25 वर्षीय ट्रैक्टर चालक मुकेश पाल और 28 वर्षीय सलमान के शव बाहर निकाले।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों युवक टैंकर की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अंदर जमा अपशिष्ट से निकली जहरीली गैस ने उन्हें बेहोश कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह साफ हो पाएगी।

बदायूं: जिलाधिकारी कार्यालय में युवक ने खाया जहर

बदायूं जिले में मंगलवार को एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। रेप के आरोपी जीतेश नामक युवक ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जहर खा लिया।पुलिस के मुताबिक, उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीतेश ने गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और उनके करीबी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

परिजनों का कहना है कि चार दिन पहले एक लड़की ने जीतेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि, उनके मुताबिक सामने आए वीडियो में लड़की ने जीतेश का नाम नहीं लिया था, बल्कि अपनी बहन से झगड़े की बात कही थी। परिजनों का आरोप है कि लड़की की मां ने दबाव बनाकर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया, जिससे परेशान होकर जीतेश ने यह कदम उठाया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close