वाराणसी : रोमानिया की युवती का कमरे में मिला शव, छात्र वीजा पर आई थी भारत

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की एक पीएचडी छात्रा अपने किराए के कमरे में मृत पाई गई। मृतका की पहचान 27 वर्षीय फिलिप फ्रांसिस्का के रूप में हुई है, जो रोमानिया की नागरिक थीं और छात्र वीजा पर भारत में रह रही थीं।
पुलिस के अनुसार, फिलिप गरवासीटोला इलाके में रह रही थीं और इंडियन फिलॉसफी में पीएचडी कर रही थीं। संदिग्ध परिस्थितियों में उनका शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इस बीच, रोमानियाई दूतावास को सूचना दे दी गई है और छात्रा के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश जारी है।
वाराणसी में विदेशी छात्रों की अच्छी-खासी संख्या पढ़ाई के लिए आती है। ऐसे में विदेशी छात्रा का इस तरह मृत मिलना चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस और प्रशासन मामले को गंभीरता से देख रहे हैं, क्योंकि वाराणसी न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है।
फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की जांच से ही यह साफ हो पाएगा कि छात्रा की मौत के पीछे की असली वजह क्या है।