प्रदेश

बाल-बाल बचे सीएम मोहन यादव, हॉट एयर बैलून में लगी आग, सामने आया वीडियो

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव जब हॉट एयर बैलून के पास पहुंचे तो अचानक उसमें आग लग गई।

जानकारी के अनुसार, हवा की रफ्तार कम होने के कारण बैलून उड़ नहीं सका और नीचे की ओर आग पकड़ ली। हालांकि मौके पर मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षा दल ने तुरंत आग बुझा दी और स्थिति पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस समय हवा की स्पीड करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिस कारण बैलून आगे नहीं बढ़ पाया और नीचे के हिस्से में आग भड़क गई। इस घटना पर कलेक्टर अदिति गर्ग ने स्पष्ट किया कि कुछ जगहों पर एयर बैलून से जुड़ी गलत जानकारी फैलाई जा रही है।
उनके मुताबिक मुख्यमंत्री केवल बैलून को देखने पहुंचे थे, इसमें सुरक्षा से जुड़ी कोई लापरवाही नहीं हुई।

गौरतलब है कि शुक्रवार को सीएम मोहन यादव ने गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि “जल ही जीवन है और जल से ही जीवन का यौवन है। हमारा उद्देश्य जल-आधारित पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close