पूर्वोत्तर दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, मिजोरम को मिली रेलवे कनेक्टिविटी की सौगात

आइजोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान वे मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार जाएंगे। प्रधानमंत्री का पहला पड़ाव मिजोरम रहा, जहां उन्होंने राज्य को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने मिजोरम में करीब 8070 करोड़ रुपये की बैराबी-सैरांग रेल परियोजना का उद्घाटन किया। इस लाइन के शुरू होने के साथ ही मिजोरम पहली बार भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने तीन नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई —
आइजोल–आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस (सप्ताह में एक दिन)
सैरांग–कोलकाता ट्रेन (सप्ताह में तीन दिन)
सैरांग–गुवाहाटी ट्रेन (नियमित संचालन)
इनसे मिजोरम सीधे दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी से जुड़ जाएगा।
खराब मौसम के चलते आइजोल न पहुंच पाने पर पीएम मोदी ने लेंगपुई हवाई अड्डे से लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा,
“स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर राष्ट्र निर्माण तक, मिजोरम ने हमेशा योगदान दिया है। त्याग, सेवा और करुणा इस समाज की पहचान हैं। आज मिजोरम का रेलवे से जुड़ना ऐतिहासिक उपलब्धि है।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पिछले एक दशक से केंद्र सरकार पूर्वोत्तर के विकास के लिए काम कर रही है। सड़कों, मोबाइल और इंटरनेट नेटवर्क, बिजली, पानी और एलपीजी जैसी बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार हुआ है। जल्द ही यहां हेलीकॉप्टर सेवाएं भी शुरू होंगी, जिससे दूरदराज के इलाकों तक पहुंच आसान होगी।
केंद्रीय मंत्री का बयान
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बैराबी–सैरांग रेलवे लाइन देश की सबसे चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में से एक रही है। इसमें 45 सुरंगें और 55 बड़े पुल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अब मिजोरम सीधे गुवाहाटी, कोलकाता और दिल्ली से जुड़ेगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को नए अवसर मिलेंगे।