Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

डॉ. गुलाम बने अयोध्या में पूजन करने वाले दूसरे विदेशी पीएम, पत्नी भी साथ में रहीं मौजूद

अयोध्या। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उनका पारंपरिक रेड कार्पेट स्वागत किया।

हवाई अड्डे से निकलकर डॉ. गुलाम सीधे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ रामलला की आरती उतारी और पूजन किया। लगभग 45 मिनट तक वे मंदिर प्रांगण में रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी भी उनके साथ मौजूद रहे।

दर्शन-पूजन के बाद वे वापस महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विदा किया। इसके बाद मुख्यमंत्री अयोध्या धाम लौटे और हरि गोपाल धाम में जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। डॉ. गुलाम अयोध्या आकर रामलला का पूजन करने वाले दूसरे विदेशी प्रधानमंत्री बने। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पहले ही इस दौरे का कार्यक्रम तय किया था।

भारत और मॉरीशस के बीच लंबे समय से गहरे राजनयिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंध रहे हैं। यही कारण है कि यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक पुख्ता इंतजाम किए गए थे और सभी एजेंसियां सतर्क रहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close