Main Slideराजनीति

18–30 वर्ष के युवाओं के लिए अनिवार्य सैन्य-प्रशिक्षण का आग्रह – गुना विधायक पन्नालाल शाक्य

गुना। राज्य स्तरीय जुड़वां (जूडो) और बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने देश में आंतरिक अस्थिरता की आशंका व्यक्त करते हुए 18 से 30 वर्ष के युवाओं के लिए अनिवार्य सैन्य सेवा प्रशिक्षण लागू करने का अनुरोध जिला कलेक्टर से किया।

मंच से बोलते हुए शाक्य ने श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और नेपाल में हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि इन घटनाक्रमों को देखकर ऐसा लगता है कि भारत के अंदर भी गृहकलह या हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने कहा, “अगर हम समय रहते तैयारी नहीं करेंगे और 18 से 30 साल के युवाओं को प्रशिक्षित नहीं करेंगे तो भविष्य में देश के अंदर भी हालात बिगड़ सकते हैं।

शाक्य ने अपने भाषण में इतिहास के उदाहरण दिए और सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय जैसे सांस्कृतिक और शैक्षणिक केंद्रों को कुछ ही लोगों ने जला दिया था और तब पर्याप्त सुरक्षा न होने के कारण भारी नुकसान हुआ। विधायक ने चेतावनी दी कि केवल ईश्वर पर भरोसा करने से काम नहीं चलेगा, अंदरूनी सुरक्षा के लिए ठोस तैयारी जरूरी है।

उन्होंने कहा, “सीमा पर सुरक्षा तो रहेगी, लेकिन देश के भीतर की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा? इसलिए मैं कलेक्टर से अनुरोध करता हूँ कि एक प्रतिवेदन तैयार कर 18–30 वर्ष के युवाओं के लिए आवश्यक मिलिट्री ट्रेनिंग देने की व्यवस्था करें।विधायक ने एक उदाहरण दे कर यह भी कहा कि समाज में छोटी-छोटी घटनाएँ भी बड़ा रूप ले सकती हैं, इसलिए युवा सशक्त हों तो बेहतर होगा। उनके इस प्रस्ताव और बयान पर जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया अभी आनी बाकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close