CDS जनरल अनिल चौहान गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, CM योगी के साथ गोरखा युद्ध संग्रहालय का शिलान्यास

गोरखपुर। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान गुरुवार को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां महायोगी गुरु गोरखनाथ जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीडीएस अनिल चौहान को स्मृति चिन्ह स्वरूप अंगवस्त्र और गोरखनाथ जी की प्रतिमा भेंट की।
गोरखा युद्ध संग्रहालय का शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी और CDS अनिल चौहान ने गोरखा युद्ध से जुड़े संग्रहालय और गोरखा युद्ध स्मारक के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। सीएम योगी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा “जब भी गोरखा सैनिकों को अवसर मिला, उन्होंने अपने शौर्य और पराक्रम से दुनिया को प्रभावित किया। वे मौत की परवाह किए बिना दुश्मनों पर टूट पड़े और हर रणभूमि में विजय प्राप्त की। गोरखा सैनिकों की वीरता को नमन करते हुए आज गोरखपुर में CDS जनरल अनिल चौहान जी की गरिमामयी उपस्थिति में गोरखा युद्ध स्मारक और संग्रहालय का शिलान्यास किया।
सीएम योगी ने आगे कहा कि इस अवसर पर मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों की वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने लिखा यह स्मारक हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा और भारत-नेपाल के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और राजनीतिक संबंधों को नई दिशा देगा।
ऑपरेशन सिंदूर में CDS की भूमिका
सीएम योगी ने इस मौके पर CDS अनिल चौहान की सैन्य नेतृत्व क्षमता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए और हमलों का करारा जवाब दिया। इस कार्रवाई में तीनों सेनाओं (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) के बीच तालमेल सुनिश्चित करने में जनरल चौहान की भूमिका बेहद अहम रही।ऑपरेशन के दौरान आतंकी ठिकानों पर हमले के केवल पांच मिनट बाद ही पाकिस्तान के डीजीएमओ को सूचित किया गया, ताकि दोनों देशों के बीच तनाव को नियंत्रित रखा जा सके।