मिथुन चक्रवर्ती ने दायर किया 100 करोड़ का मानहानि केस, टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष का पलटवार

भाजपा नेता और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता कुणाल घोष के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि घोष ने मिथुन को चिटफंड घोटाले से जोड़ते हुए उनके भाजपा में शामिल होने के पीछे स्वार्थ बताया और उनके बेटे को लेकर भी अफवाहें फैलाईं। मिथुन ने अदालत में 50,000 रुपये की फीस जमा की है और कुणाल घोष को मानहानिकारक बयान देने से रोकने की मांग की है। इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह हो सकती है।
कुणाल घोष की प्रतिक्रिया
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल घोष ने कहा मीडिया से मुझे पता चला कि मिथुन चक्रवर्ती ने मेरे खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि मामला दर्ज कराया है। अभी तक मुझे कोई आधिकारिक नोटिस नहीं मिला है। मैंने भी उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है, लेकिन मेरे वकील की तबीयत खराब होने के कारण नोटिस अभी तक भेजा नहीं जा सका है।
घोष ने मिथुन को “दल बदलू माल” बताते हुए कहा कि उन्होंने बार-बार राजनीतिक दल बदले हैं “कभी नक्सलियों से जुड़े, फिर ज्योति बासु के साथ, उसके बाद शिवसेना में, फिर ममता बनर्जी को बहन कहा और अब भाजपा में। जो नेता इतनी जल्दी-जल्दी पार्टियां बदलते हैं, उन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेता।
‘चिटफंड’ पर कुणाल घोष का दावा
कुणाल घोष ने आगे कहा कि उन्होंने मिथुन का नाम चिटफंड घोटाले में तथ्यों के आधार पर लिया है।“मैं कोर्ट में सारे दस्तावेज लेकर जाऊंगा। कम से कम चार चिटफंड कंपनियों से जुड़ाव का मामला है। यह जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए। अच्छा हुआ कि मिथुन चक्रवर्ती ने मुझे कोर्ट में बुलाया। अब आमना-सामना अदालत में होगा।घोष ने अंत में कहा“मैं मिथुन दा के अभिनेता रूप का सम्मान करता हूं, लेकिन राजनीति और चिटफंड के सवाल पर मेरा रुख साफ है। फैसला कोर्ट ही करेगा।