Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

जापान दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने की बुलेट ट्रेन की सवारी, लोगों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

नई दिल्ली। धानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जापान के दौरे पर हैं। शनिवार को अपनी यात्रा के दूसरे दिन वे जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन से टोक्यो से सेंदाई पहुंचे। वहां लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और “मोदी सैन वेलकम” के नारे लगाए। पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को नई दिशा देना है।

मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत और जापान के संबंध मजबूत हुए हैं, लेकिन अब ध्यान आर्थिक सहयोग, निवेश और आधुनिक तकनीकों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में साझेदारी पर होना चाहिए। सेंदाई पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री के साथ लंच किया और एक इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री का दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने जापान में ट्रेनिंग ले रहे भारतीय ड्राइवरों से भी मुलाकात की, जो वहां की ईस्ट रेलवे में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

टोक्यो में पीएम मोदी ने 16 जापानी प्रान्तों के गवर्नरों के साथ भी बैठक की। इस दौरान उन्होंने भारत और जापान के बीच राज्य-प्रान्त स्तर पर सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। प्रधानमंत्री की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी, नवाचार, निवेश, कौशल विकास, स्टार्ट-अप्स और MSME क्षेत्रों में साझेदारी को और गहराई मिलने की उम्मीद है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close