Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

प्रधानमंत्री से भेंट कर मुख्यमंत्री धामी ने रखे उत्तराखंड विकास के प्रस्ताव, मांगी हजारों करोड़ की सहायता

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की और राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार है।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को कार्तिक स्वामी मंदिर का प्रतिरूप, आदि कैलाश यात्रा पर आधारित कॉफी टेबल बुक और उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पाद – धारचूला का घी, पुरोला का लाल चावल, बासमती चावल, काला जीरा, गंध रैण, जम्बू और स्थानीय शहद – भेंट किए।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की तर्ज पर हरिद्वार, ऋषिकेश और चंपावत में क्रमशः गंगा और शारदा कॉरिडोर के मास्टर प्लान के अनुरूप अवस्थापना विकास हेतु CSR फंडिंग के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया। साथ ही, ऊधमसिंह नगर के नेपा फार्म को सेमीकंडक्टर हब के रूप में विकसित करने, दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल को हरिद्वार तक विस्तारित करने और टनकपुर-बागेश्वर व ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल परियोजनाओं को प्राथमिकता देने की मांग रखी।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली नंदा राजजात यात्रा के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया और पर्यावरण अनुकूल अवस्थापना विकास हेतु 400 करोड़ रुपये की सहायता की मांग की। इसके अतिरिक्त, 2027 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु 3,500 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश और हरिद्वार में विद्युत लाइनों को भूमिगत करने और विद्युत व्यवस्था के स्वचालन के लिए भेजी गई 1,015 करोड़ रुपये की डीपीआर को आरडीएसएस योजना के अंतर्गत शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का भी निवेदन किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close