लॉर्ड्स टेस्ट : सिराज की घातक गेंदबाजी के बीच गरम तेवरों ने खींचा सबका ध्यान, ICC कर सकता है कार्रवाई

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही स्पेल में धारदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को पवेलियन भेज दिया। हालांकि विकेट लेने के बाद सिराज का जोश कुछ ज्यादा ही नजर आया।
सिराज ने डकेट को आउट करने के बाद न केवल उन्हें तीखी निगाहों से घूरा, बल्कि जश्न मनाते हुए उन्हें कंधे से टक्कर भी मार दी। उनका यह व्यवहार खेल भावना के दायरे से बाहर माना जा रहा है और अब इस मामले में उन पर ICC की आचार संहिता के तहत कार्रवाई हो सकती है।
ICC के नियमों के मुताबिक यदि किसी खिलाड़ी द्वारा जानबूझकर शारीरिक संपर्क किया जाता है, या अंपायर के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी जाती है, तो उस खिलाड़ी पर 50 से 100 फीसदी तक मैच फीस का जुर्माना और निलंबन अंक दिए जा सकते हैं। इससे अगला मैच खेलने पर भी रोक लग सकती है।
मैच की स्थिति की बात करें तो भारत को जीत के लिए अभी 135 रन की जरूरत है। आखिरी दिन केएल राहुल 33 रन पर नाबाद हैं और उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं ऋषभ पंत से भी फैंस को एक उपयोगी पारी की उम्मीद है। दूसरी ओर इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वह जल्द से जल्द राहुल को आउट कर मैच पर पकड़ बनाए।