IIM कलकत्ता में छात्रा से रेप, आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता: देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) जोका के कैंपस से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। घटना शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को संस्थान के बॉयज हॉस्टल में हुई। पीड़िता का आरोप है कि काउंसलिंग सत्र के बहाने बुलाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाया गया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
शिकायत के अनुसार, छात्रा जब काउंसलिंग के लिए कैंपस पहुंची, तो आरोपी छात्र ने उसे पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक ऑफर की। उसे संदेह हुआ जब विजिटर लॉगबुक में नाम दर्ज नहीं करने दिया गया, लेकिन आरोपी पर भरोसा करते हुए वह अंदर चली गई। इसके बाद वह बेहोश हो गई और होश आने पर उसे आपबीती का एहसास हुआ। उसने तुरंत एक दोस्त को सूचना दी और हरिदेवपुर थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने आरोपी छात्र परमानंद तोप्पाउनवार को गिरफ्तार कर लिया है, जो IIM में द्वितीय वर्ष का छात्र है और बेंगलुरु का निवासी बताया जा रहा है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म) और धारा 123 (नशीला पदार्थ देकर अपराध करने की मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच के नतीजों का इंतजार है।
पुलिस अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है। कैंपस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अन्य छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है। IIM प्रबंधन को जांच में सहयोग के लिए शामिल किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की जा रही है।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में दक्षिण कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को सुरक्षा के विशेष दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद, IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में हुई यह घटना सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर रही है।