Main Slideराष्ट्रीय

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच में सनसनीखेज खुलासा, दोनों इंजन बंद हुए, एक पायलट ने दूसरे से पूछा- तुमने इंजन क्यों बंद किया

नई दिल्ली। 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे की जांच रिपोर्ट शुक्रवार देर रात सार्वजनिक कर दी गई। प्रारंभिक रिपोर्ट में इस भीषण दुर्घटना के पीछे के कारणों की कई अहम जानकारियाँ सामने आई हैं। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) की रिकॉर्डिंग से कुछ चौंकाने वाली बातें उजागर हुई हैं। इस हादसे में 260 लोगों की जान चली गई थी। एयर इंडिया की यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए रवाना हुई थी। विमान ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी और कुछ ही सेकंड के भीतर हादसे का शिकार हो गया। इस मामले की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) कर रहा है।

दोनों इंजन अचानक बंद हो गए थे

जांच में सामने आया है कि विमान के उड़ान भरते ही दोनों इंजन अचानक बंद हो गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट ने टेकऑफ के दौरान लगभग 180 नॉट्स की गति प्राप्त की थी, तभी दोनों इंजनों को ईंधन देने वाले फ्यूल कटऑफ स्विच ‘RUN’ से ‘CUTOFF’ पोजीशन में चले गए वो भी सिर्फ 1 सेकंड के अंतराल में। इसके चलते ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई और इंजन की गति तेजी से घटने लगी।

CVR में दर्ज पायलटों की बातचीत से स्थिति और जटिल लगती है। एक पायलट ने दूसरे से पूछा, “तुमने इंजन क्यों बंद किया?” जवाब मिला, “मैंने नहीं किया।” दोनों ने इंजन बंद करने से इनकार किया। यह संवाद हादसे को और रहस्यमयी बनाता है। ‘Mayday’ कॉल रिकॉर्ड हुई थी, लेकिन उसके बाद कोई जवाब नहीं मिला। जांच के अनुसार, इंजन-1 को दोबारा चालू करने की कोशिश की गई, जो थोड़ी देर के लिए सफल रही, लेकिन इंजन-2 शुरू नहीं हो पाया। APU (Auxiliary Power Unit) भी सक्रिय हुई पर विमान को स्थिर नहीं कर सकी।

फ्लाइट सिस्टम में कई आपात संकेत

एयरपोर्ट सीसीटीवी से पता चला कि टेकऑफ के तुरंत बाद विमान का Ram Air Turbine (RAT) बाहर आ गया। यह आमतौर पर तब सक्रिय होता है जब विमान की बिजली आपूर्ति फेल हो जाती है। इससे यह स्पष्ट होता है कि टेकऑफ के तुरंत बाद विमान आपात स्थिति में पहुंच चुका था। जांच में यह भी पुष्टि हुई कि फ्लैप और लैंडिंग गियर टेकऑफ पोजिशन में थे और थ्रस्ट लीवर आगे की स्थिति में था। मौसम साफ था और पक्षी टकराव के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

एयर इंडिया का आधिकारिक बयान

एयर इंडिया ने जांच रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा: “हम AI171 की दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों और उनके परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हैं। इस कठिन घड़ी में हम उनके साथ पूरी संवेदनशीलता और सहयोग के साथ खड़े हैं।” गौरतलब है कि यह विमान टेकऑफ के कुछ ही क्षणों में शहर के एक मेडिकल हॉस्टल से टकरा गया था। हादसे में कुल 260 लोगों की जान गई। इनमें 241 यात्री और क्रू सदस्य शामिल थे। इस दुर्घटना में केवल एक यात्री जीवित बच पाया। फिलहाल जांच जारी है और अगली विस्तृत रिपोर्ट से और गहरे कारणों का खुलासा होने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close