दो दिन पहले दाढ़ी को रंगा, हर चार दिन में ये करना पड़े तो समझो रिटायरमेंट का समय आ गया : विराट कोहली

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अफवाहों पर मजेदार अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले जब कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, तो फैन्स के बीच मायूसी छा गई थी। हालांकि अब कोहली ने इस मुद्दे पर पहली बार खुलकर बात की है और उनका जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह वाकया युवराज सिंह द्वारा आयोजित भव्य चैरिटी डिनर के दौरान हुआ, जहां शो के होस्ट गौरव कपूर ने कोहली को मंच पर बुलाकर कुछ दिलचस्प सवाल पूछे। जब कोहली से पूछा गया कि “फैन्स आपको टेस्ट क्रिकेट में बहुत मिस कर रहे हैं,” तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- “मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को रंगा है। जब आप हर चार दिन में अपनी दाढ़ी रंगते हैं, तो आपको एहसास हो जाता है कि अब समय आ चुका है।” कोहली का यह जवाब हल्के-फुल्के अंदाज़ में था, लेकिन फैन्स को यह बहुत पसंद आया और देखते ही देखते यह इंटरनेट पर वायरल हो गया।
इस कार्यक्रम में युवराज सिंह के अलावा क्रिस गेल, डैरेन गॉफ़, केविन पीटरसन और रवि शास्त्री भी मौजूद थे। बातचीत के दौरान कोहली ने पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ अपने संबंधों को लेकर दिल से बात की और उन्हें अपने टेस्ट करियर का अहम हिस्सा बताया। कोहली ने कहा: “सच कहूं तो, अगर मैं रवि भाई के साथ काम नहीं कर रहा होता तो जो कुछ टेस्ट क्रिकेट में हुआ, वो मुमकिन नहीं था। हमारे बीच जो स्पष्टता और समझ थी, वो बहुत खास थी। उन्होंने हर मोड़ पर मेरा साथ दिया—प्रेस कॉन्फ्रेंस से लेकर मैदान तक। अगर उनका सपोर्ट नहीं होता, तो शायद मैं टेस्ट क्रिकेट में वो ऊंचाइयां नहीं छू पाता। मेरे क्रिकेट सफर में उनका योगदान हमेशा मेरे दिल में रहेगा।”