Main Slideराष्ट्रीय

गुजरात के वडोदरा में टूटा चार दशक पुराना पुल, 9 लोगों की मौत, 8 लोगों को किया गया रेस्क्यू

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा जिले में सुबह बड़ा हादसा हो गया, महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना पुल अचानक से टूट गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। जिस वक्त पुल टुटा उस पर से पांच गाड़ियां, दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा नदी में जा गिरे।

दमकल विभाग की तीन टीमें और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे हैं। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, अभी भी 2-3 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश नदी में जारी है। गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल काफी पुराना और जर्जर हालत में था, लेकिन उस पर भारी वाहन लगातार गुजरते थे। हादसे के समय पुल पर लोडेड ट्रक और निजी वाहन मौजूद थे, जिनके वजन के चलते पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। स्थानीय युवकों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। एक युवक ने मीडिया से कहा हम सुबह से खुद ही रेस्क्यू कर रहे हैं। 9 शव हम लोगों ने निकाले। प्रशासन ने न तो पहले मेंटेनेंस कराया और न ही समय रहते लोगों को चेताया। अब हादसे के बाद भी कोई ठोस सहायता नहीं मिल रही।

हादसे के बाद से मौके पर भारी भीड़ जुटी हुई है और लोग मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मृतकों में 2 महिलाएं, 1 बच्चा और 6 पुरुष शामिल हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विपक्ष ने राज्य सरकार से घटना की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close