Main Slideराष्ट्रीय

बिहार : मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन स्कीम और सीएम गुरु-शिष्य परंपरा योजना को कैबिनेट से मिली मंजूरी

पटना। बिहार में मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री गुरु शिष्य परंपरा योजना को आज कैबिनेट से स्वीकृत मिल गई है। यह फैसला आज यानी मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले पारंपरिक, शास्त्रीय, चाक्षुष एवं प्रदर्श कलाओं से जुड़े कलाकारों को 3000 रूपया मासिक पेंशन दिया जाएगा। इसके लिए विभाग चयन प्रक्रिया शुरू करेगी तथा जिला स्तर पर प्राप्त आवेदनों की जिला समिति द्वारा समीक्षा की जाएगी, जिसके उपरांत इसे स्टेट लेवल विभागीय समिति को भेजा जाएगा।

एक दूसरी योजना “मुख्यमंत्री गुरू शिष्य परम्परा योजना” की स्वीकृति भी कैबिनेट के द्वारा दे दी गई है। इसके तहत विलुप्त प्राय क्रमशः लोक गाथा, लोक नाट्य, लोक नृत्य, लोक संगीत, लोक वाद्य यंत्र, शास्त्रीय कला एवं चित्रकला सिखाने हेतु गुरू, संगीतकार एवं शिष्यों के लिए क्रमशः 15000 रुपये, 7500 रुपये एवं 3000 रुपये मासिक मानदेय का प्रावधान रखा गया है। सरकार के इस कदम से विलुप्त होतीं सभी लोक कलाओं को बचाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close