सीएम मोहन यादव ने इंदौर चिड़ियाघर को गिफ्ट में दिया नर कोबरा

इंदौर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मां अहिल्याबाई की नगरी इंदौर में मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चिड़ियाघर को नर किंग कोबरा की अनमोल सौगात दी और स्नेक पार्क, बर्ड पार्क सहित अन्य हिस्सों का भ्रमण कर जैव विविधता संरक्षण के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री यादव ने कर्नाटक के पीलीकुला बायोलॉजिकल पार्क से लाए गए नर किंग कोबरा को स्नैक पार्क में छोड़ा। इंदौर किंग कोबरा का प्राकृतिक आवास नहीं है, लेकिन चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा इसके लिए तैयार किए गए विशेष आवास को देखकर उन्होंने प्रसन्नता जताई।
किंग कोबरा की लंबाई और वजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप है, जो 18 फीट तक लंबा हो सकता है। इसकी बुद्धिमत्ता और शिकार की रणनीति इसे अनोखा बनाती है। मादा किंग कोबरा की घोंसला बनाने और अंडों को सेने की विशेषता भी इसे अन्य सांपों से अलग करती है। चिड़ियाघर में पहले से मौजूद मादा किंग कोबरा के साथ अब नर किंग कोबरा के आने से प्राकृतिक ब्रीडिंग संभव होगी, जो इकोसिस्टम और जैव विविधता के लिए लाभकारी होगी। मुख्यमंत्री ने सांपों के संरक्षण पर जोर देते हुए चिड़ियाघर की विशेष ब्रीडिंग फेसिलिटी की प्रशंसा की।