छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, अबूझमाड़ में 30 नक्सलियों को किया ढेर, ऑपरेशन अभी भी जारी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. फिलहाल अभी भी ये मुठभेड़ जारी है, जिसमें नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा डीआरजी के जवान शामिल हैं. अबूझमाड़ इलाके में बुधवार सुबह से ही नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है. बताया जा रहा है कि कुछ बड़े नक्सली लीडर्स को भी घेरा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली बसव राजू को मार गिराया है. मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और एक घायल हुआ है. अब तक कुल 30 नक्सली मारे जा चुके हैं.अबूझमाड़ के बटेर के जंगलों में यह ऐतिहासिक सफलता सुरक्षा बलों को मिली है.नक्सलियों का जनरल सेक्रेटरी बशव राजू, जिसके ऊपर 1 करोड़ का इनाम रखा गया था, उसे भी जवानों ने ढेर कर दिया है.