“नीतीश कुमार ही हैं बिहार NDA के सरदार” – चिराग पासवान

दरभंगा। लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर जाकर मिले. रविवार को चिराग ने दरभंगा में कहा था कि बिहार में अभी सीएम पद की वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में विकास के कामों को आगे बढ़ाया जाएगा. पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार से चिराग पासवान के रिश्ते जगजाहिर हैं. चिराग के कारण ही जेडीयू को 34 सीटों से हाथ धोना पड़ा था. चिराग अक्सर नीतीश की आलोचना इस कदर करते थे, जैसे दूध में किसी ने नींबू निचोड़ कर फाड़ दिया हो. दोनों के बीच वैसे रिश्ते जिनने देखें हैं, उन्हें सोमवार की मुलाकात पर घोर आश्चर्य हो रहा होगा.
दरअसल, चिराग पासवान के समर्थकों ने रविवार को बिहार एनडीए की राजनीति में भूचाल खड़ा कर दिया था. समर्थकों ने पोस्टर-बैनर लगा कर चिराग को सीएम के रूप में पेश किया. नीतीश तक यह बात नहीं पहुंची होगी, ऐसा हो नहीं सकता. शराबबंदी, स्मार्ट मीटर और लैंड सर्वे पर नीतीश कुमार की टांग खींचने वाले विपक्षी भी यह जानते हैं कि नीतीश की भूंजा पार्टी के जरिए अपने-पराए हर की गतिविधि की जानकारी उन तक पहुंच जाती है. महागठबंधन की सरकार चलाते 2025 में उन्होंने घटक दलों के नेताओं के साथ अपने दल के विधायकों की कलई खोल दी थी. महेश हजारी दिल्ली के लिए कैसे हाथ-पांव मार रहे हैं और आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह किसके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं, नीतीश ने भरी सभा में यह बता दिया था. यह भी कौन क्या बोलता है, उन्होंने बता दिया.