Main Slideराष्ट्रीय

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: पुणे से तीन और आरोपी गिरफ्तार, खुलेंगे कई और राज

मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड मामले में बुधवार देर शाम पुणे से तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार हुए आरोपी पुणे के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान शिवणे के निवासी रूपेश राजेंद्र मोहोल (22), उत्तम नगर निवासी करण राहुल साल्वे (19) और शिवम अरविंद कोहाड़ (20) के रूप में हुई है। इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने बुधवार को एक शख्स को हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमित उर्फ नाथी बताया जा रहा है, जो कलायत के बाता गांव का निवासी है।अमित पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर बाबा सिद्दीकी की हत्या

बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे व विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांचकर्ताओं को अभी हत्या का मकसद पता नहीं चल पाया है। वे अलग-अलग पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं, जिसमें सुपारी देकर हत्या, कारोबारी प्रतिद्वंद्विता या मुंबई में झुग्गी पुनर्वास परियोजना को लेकर उन्हें मिली धमकियों से जुड़े पहलू शामिल हैं।

पुलिस ने अब तक दो संदिग्ध शूटर- धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम और दो साजिशकर्ता फरार हैं। सनसनीखेज हत्याकांड में अब तक की जांच से पता चला है कि ठाणे में सुपारी लेकर हत्या करने वाले पांच लोगों के समूह को शुरू में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की हत्या का ठेका दिया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close