खेल

जीत के बाद शुभमन गिल को BCCI ने दी सजा, लगा इतना तगड़ा जुर्माना

अहमदाबाद। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को करारी मात दे दी। मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया, लेकिन शतक के बाद भी बीसीसीआई ने ने शुभमन गिल पर जुर्माना लगा दिया। गिल पर धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल के बयान में कहा गया है, ‘आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न का दूसरा अपराध था, गिल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया।’

बता दें कि गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में हराकर खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने 34 रनों से जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ टीम 10 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर आ गई है।

गौरतलब है मैच में पहले बैटिंग करते गुजरात ने 20 ओवर में 231/3 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान गिल और उनके साथ ओपनिंग पर उतरे साई सुदर्शन ने शतकीय पारियां खेलीं। गिल ने 55 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रन स्कोर किए। इसके अलावा साई सुदर्शन ने 51 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close