Main Slideउत्तराखंड
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार का हुआ एक्सीडेंट, इलाज जारी
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का कार एक्सीडेंट हो गया है। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया है जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
हादसे के समय रावत हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। तभी बाजपुर में हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में पूर्व सीएम की गर्दन पर चोट लगी है जबकि उनकी बगल में बैठे उनके सहयोगी के हाथ में चोट आई है। हरीश रावत ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर घटना की जानकारी दी है।
पूर्व सीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा कि हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है।