राष्ट्रीय

जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है। मनीष सिसोदिया आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं।

इसके साथ ही अदालत इसी मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी विजय नायर, हैदराबाद के उद्यमी अभिषेक बोइनपल्ली और बिनाय बाबू की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट दोपहर ढ़ाई बजे निर्णय सुनाएगा।

जमानत देने से इनकार करने के राउज एवेन्यू कोर्ट के निर्णय को मनीष समेत सभी आरोपित ने चुनौती दी है। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था तब से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close