Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखंड: स्कूटी सवार दो युवकों को बस ने रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत

रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर में आज शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। रोडवेज बस अड्डे के पास एक निजी बस ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शवों को देख परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय गिरीश चंद्र पांडे उर्फ गौरी किशन पुत्र दया किशन, 38 वर्षीय विक्रम सिंह नेगी पुत्र जगत सिंह नेगी निवासी भरतपुरी शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे किसी की अंत्येष्टि में शामिल होने श्मशान घाट जा रहे थे।

दोनों स्कूटी संख्या यूके 04आर 8210 रोडवेज बस अड्डे के पास पहुंचे तभी पीछे से एक निजी बस संख्या यूके-18पीए-0268 ने टक्कर मार दी। जिससे वे स्कूटी समेत करीब 100 मीटर तक घिसटते हुए चले गए।

हादसा होते ही लोगों ने शोर मचाया तब बस रुकी। राहगीरों ने किसी तरह स्कूटी सवारों को बस के नीचे से निकाला और उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भेजा। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close