राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने 70 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, 43 जगहों पर हुआ रोजगार मेले का आयोजन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर में विभिन्न भर्तियों के तहत चयनित हुए लगभग 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान वह सभी युवाओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी किया। केंद्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान देशभर में 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। आज एक बार फिर 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। मुझे खुशी है कि भाजपा के शासन वाली राज्य सरकारे भी लगातार इस तरह के रोजगार मेले आयोजित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत में निजी और सरकारी सेक्टर दोनों ही जगह नौकरियों के निरंतर नए मौके बन रहे हैं। बहुत बड़ी संख्या में हमारे नौजवान स्वरोजगार के लिए भी आगे आ रहे हैं। गारंटी के बिना बैंक से लोन दिलाने वाली मुद्रा योजना ने करोड़ो युवाओं की मदद की है। सरकार से मदद पाने वाले नौजवान अब खुद अनेक युवाओं को नौकरी दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत एक दशक पहले की तुलना में ज्यादा स्थिर, ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा मजबूत देश है। राजनीतिक भ्रष्टाचार, योजनाओं में गड़बड़ी और जनता-जनार्दन के धन का दुरूपयोग पुरानी सरकारों में यही पहचान बन गई थी। आज भारत सरकार की पहचान उसके निर्णायक फैसलों से होती है। आज भारत सरकार की पहचान उसके आर्थिक और प्रगतिशील सामाजिक सुधारों से हो रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close