Main Slideराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में 11 जवान शहीद

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए एक एक बड़े नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 6-7 जवानों के घायल होने की भी सूचना है।

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। वापसी के दौरान नक्सलियों ने अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।

2018 के बाद यह सबसे बड़ी घटना कही जा सकती है जिसमें सुरक्षाबलों के इतने जवान शहीद हुए हैं। इस हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है। सीएम ने वारदात की निंदा करते हुए कहा है कि इन नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं आईजी सुंदराज घटना को लेकर आला अधिकारियों की मीटिंग कर रहे है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close