पीएम मोदी और शेख हसीना ने किया भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दोनों देशों के बीच सबसे महत्वाकांक्षी पेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसे भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का नाम दिया गया है। ये दोनों देशों के बीच पहला पाइपलाइन प्रोजेक्ट है, जिससे बांग्लादेश के 7 जिलों में हाईस्पीड डीजल की सप्लाई होगी। ये पाइपलाइन 130 किमी लंबी है, लेकिन इसमें से महज 5 किमी पाइपलाइन ही भारत में है, बाकी का 125 किमी हिस्सा बांग्लादेश में है। खास बात ये है कि भारत ने ही पूरे प्रोजेक्ट को फाइनेंस किया है और सभी खर्च खुद उठाए हैं। भारत ने इसे बांग्लादेश के लिए उपहार कहा है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश संबंधों में आज एक नए अध्याय की शुरूआत हुई है। India-Bangladesh Friendship Pipeline की नींव हमने सितंबर 2018 में रखी थी और मुझे ख़ुशी है कि आज प्रधान मंत्री शेख हसीना जी के साथ इसका उद्घाटन करने का अवसर आ गया।
पीएम मोदी ने कहा कि कितना शुभ संयोग है, कि आज का यह उद्घाटन, बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म जयंती के एक दिन बाद हो रहा है! बंगबंधु के ‘शोनार बांग्ला’ विजन में पूरे क्षेत्र का मैत्रीपूर्ण विकास तथा समृद्धि शामिल था. यह संयुक्त प्रोजेक्ट उनके इस विज़न का उत्तम उदाहरण है।