Main Slideउत्तराखंडप्रदेशस्वास्थ्य
उत्तराखंडः पिछले 24 घंटे में पांच जिलों में मिले 12 नए संक्रमित, 10 मरीज हुए ठीक
कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। इसके बावजूद प्रदेश में एक दिन में दो हजार सैंपलों की जांच नहीं हो पा रही है। बीते 24 घंटे के भीतर 12 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 10 मरीज ठीक हुए हैं। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 93195 हो गई है।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने लिए वर्तमान में सैंपलों की जांच काफी कम है। प्रदेश में औसतन एक दिन में 1500 सैंपलों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 1156 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।