करोड़पति परिवार की देवरानी-जेठानी, लड़ते-लड़ते नाले में जा गिरीं, कीचड़ में भी चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
संपत्ति की चाह में अच्छे-अच्छे लोग अपनों से ही भिड़ जाते हैं। ऐसे कई उदाहरण सामने आ चुके हैं, एक ऐसा ही उदाहरण राजस्थान में दिखा है। रिश्ते में जेठानी-देवरानी लगने वाली दो महिलाएं सरेआम सड़क पर ही लड़ पड़ीं, लड़ाई भी ऐसी कि दोनों लड़ते-लड़ते नाले में गिर गईं फिर भी दोनों के बीच उठापटक जारी रहा।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो राजस्थान के अजमेर का बताया जा रहा है। इसमें एक ही परिवार की दो बहुओं को लड़ते हुए देखा जा सकता है। हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों महिलाएँ करोड़पति घर से हैं और रिश्ते में देवरानी-जेठानी लगती हैं। देवरानी-जेठानी लड़ाई में इतनी मशगूल होती है कि वह लड़ते-लड़ते पास के नाले में जा गिरती है। हालाँकि, यहाँ भी उनकी लड़ाई जारी रहती है।
अजमेर के करोड़पति घर की देवरानी-जेठानी में हुआ विवाद, लड़ते लड़ते नाले में गिरी pic.twitter.com/XQbT1XKrs0
— The Fact Factory. (@FactTheFactory) June 17, 2022
परिवार के अन्य सदस्यों ने इसमें शामिल होने की कोशिश की और ये तमाशा देख रहे वहाँ खड़े लोगों ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन आसपास की हर चीज से बेखबर दोनों महिलाएँ आपस में गाली-गलौज और मारपीट करती रहीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना अजमेर के ब्यावर की है, जहाँ एक प्रमुख कारोबारी के परिवार में संपत्ति के मुद्दों पर दो भाइयों के बीच लड़ाई चल रही है। बुधवार (15 जून 2022) को दोनों भाइयों की पत्नियों में जमकर मारपीट हो गई। वे एक-दूसरे के बाल खींचने लगीं, मुट्ठियों और घूँसे से हमला किया और लात मारी। उनके परिवार के सदस्य भी उन्हें अलग करने की बजाय लड़ाई में शामिल हो गए।
वायरल हुई घटना के वीडियो में, तमाशबीन बनें कई लोग गड्ढे (नाले) के आसपास खड़े दिखाई दे रहे हैं। कोई वीडियो शूट करने में व्यस्त है तो कोई महिलाओं का हौसला बढ़ा रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि लड़ाई के दौरान तीसरी और चौथी महिला भी शामिल हो गई। लेकिन देवरानी जेठानी ने इन पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बस अपनी लड़ाई जारी रखी। तभी अचानक एक शख्स ने नाले में छलांग लगा दी और 3 नंबर की महिला को गले से लगा लिया। जो भीड़ अब तक महिलाओं की लड़ाई को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही थी, अचानक एक्शन मोड में आ गई और उस आदमी पर हमला कर दिया। एक व्यक्ति ने उसे निंजा स्टाइल में नाले के बाहर से लात मारी, जबकि दूसरे ने उसे यह कहते हुए खींच लिया कि उसने एक महिला को मारने की हिम्मत कैसे की।
महिलाएँ कुमावत परिवार से हैं। पेट्रोल पंप मालिक नरेंद्र कुमावत और उनके मृत भाई के परिवार के बीच संपत्ति का विवाद लंबे समय से चल रहा है। 15 जून को, मृतक भाई की विधवा संगीता कुमावत कथित तौर पर अपने मायके वालों के साथ पेट्रोल पंप पहुँची थी और नरेंद्र कुमावत के परिवार के सदस्यों के साथ लड़ाई शुरू कर दी थीं।
कहा जा रहा है कि नरेंद्र कुमावत की पत्नी चंदा और बहू शिखा ने संगीता को पीटना शुरू कर दिया था और लड़ते-झगड़ते महिलाएँ नाले में गिर गईं। वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ व तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज कराई है।