वेडिंग सीजन में हर गर्ल्स के पास होने चाहिए ये जूलरी, हर ड्रेस के साथ हो जाएंगी मैच
अक्सर गर्ल्स वेडिंग लुक के लिए आउटफिट, हेयरस्टाइल लुक और फुटवेयर सेलेक्ट कर लेती हैं लेकिन जूलरी के मामले में उनके पास जो भी होता है, वे आउटफिट के साथ वही जूलरी टीमअप कर लेती हैं। ऐसे में कभी-कभी ऐसा होता है कि जूलरी आउटफिट के साथ मिसमैच हो जाती है। ऐसे में आप भी अगर वेडिंग में परफेक्ट लुक चाहती हैं, तो आपको इस वेडिंग सीजन में अपने वार्डरोब में कुछ खास जूलरी जरूरी रखनी चाहिए।
पर्ल जूलरी
पर्ल हैंगिंग नेकलेस हो या फिर चोकर दोनों ही तरह के सेट पर्ल पैटर्न में बहुत अच्छे लगते हैं। ये जूलरी लगभग हर एथनिक आउटफिट के साथ मैच हो जाती है।
टेम्पल जूलरी
आप अगर ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आप अपने जूलरी बॉक्स में टेम्पल जूलरी जरूर रखें। साड़ी, लहंगा-चोली या फिर सिल्क साड़ी के साथ टेम्पल जूलरी बहुत ही अच्छी लगती है।
कुंदन जूलरी
गर्ल्स में कुंदन जूलरी सेट को भी लेकर आपकी क्रेज देखा जा रहा है। आप अगर ट्रेडिशनल लुक या फिर किसी खास की शादी में जा रही हैं, तो कुंदन जूलरी भी ऑप्शन लिस्ट में जरूर रखें।
मल्टी लेयर जूलरी
मल्टी लेयर नेकलेस पर्ल हो या फिर स्टोन, दोनों ही तरह की जूलरी अच्छी लगती है। इसे आप फ्यूजन लुक को क्रिएट करने के लिए भी पहन सकती हैं।
चोकर नेकलेस
आपको अगर लाइट लुक चाहिए, तो आप किसी भी तरह के चोकर नेकलेस रख सकते हैं, आपके लुक को स्टनिंग बनाने के लिए यह जूलरी सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आप चाहें, तो सिर्फ नेकलेस पहनकर भी एलिगेंट नजर आ सकती हैं।