आईसीसी ने जारी की महिला क्रिकेट की ताजा वनडे रैंकिंग, टॉप 5 से बाहर हुईं स्मृति मंधाना
आईसीसी ने मंगलवार को महिला क्रिकेट की ताजा वनडे रैंकिंग जारी की। कप्तान मिताली राज दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। वो शीर्ष पर शुमार एलिसा हीली से महज पांच अंक पीछे हैं।
मिताली के पास 744 अंक हैं जबकि हीली 749 अंकों के साथ नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को ताजा रैंकिंग में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। स्मृति अब चार पायदान की गिरावट के साथ टॉप-5 से बाहर हो गई हैं। उनकी ताजा वनडे रैंकिंग अब नंबर-8 है।
स्मृति से आगे इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (नंबर 4), मेग लैनिंग (नंबर 5), बेथ मूनी (नंबर 6, 705 अंक), और साउथ अफ्रीका की लिजेल ली (नंबर 7, 702 अंक) पहुंच गई हैं। अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो झूलन गोस्वामी ने 718 अंकों के साथ अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन (762 अंक) सूची में सबसे ऊपर हैं, जबकि ऑलराउंडरों में दीप्ति शर्मा 289 अंकों के साथ चौथे स्थान पर स्थिर हैं। नंबर 1 ऑलराउंडर, ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी, 438 अंकों से काफी आगे हैं।