Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

घाना में हुआ भयंकर विस्फोट, 500 इमारतें गिरी, 17 की मौत, 59 घायल

 

घाना में गुरुवार को एक मोटरसाइकिल और विस्फोटक ले जा रहे एक ट्रक के टक्कर से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 17 लोगों की जान चली गई जबकि 59 लोग घायल हो गए। दोनों वाहनों के टक्कर होने के बाद ज़ोरदार धमाका हुआ। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन (NADMO) के उप महानिदेशक सेजी साजी अमेदोनू ने कहा कि 500 ​​इमारतें नष्ट हो गई हैं।

विस्फोट की वजह से पश्चिमी घाना के एक छोटे से शहर अपियेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इलाके में काम करने वाले और विस्फोट की आवाज सुनने वाले लोगों ने मीडिया को बताया कि विस्फोट की वजह से कई इमारतें ढह गई है जिसमें कई लोग और जानवर मलबे में फंस गए।

पुलिस ने कहा कि ज्यातादर पीड़ितों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पतालों और क्लीनिकों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि इमरजेंसी सेवा के कर्मचारियों को एक्टिव कर दिया गया है। लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close