पीएम मोदी ने आज शाम को बुलाई समीक्षा बैठक, कोविड के हालातों पर करेंगे चर्चा
देश में कोरोना वायरस के आंकड़े एक बार फिर से डराने लगे हैं, जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े 4 बजे कोविड की स्थिति को लेकर बैठक करेंगे।
पिछले 24 घंटे में देश में करीब 1,59,632 नए कोविड मामले सामने आए हैं। जिसे लेकर चिंता बढ़ गई है। इस दौरान 40,863 लोग ठीक हुए और 327 मौतें हुई हैं। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले 5,90,611 हैं जबकि कुल 3,44,53,603 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। पहली और दूसरी खुराक मिलकर बीते 24 घंटों में 151.58 करोड़ टीकाकरण किया गया।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 181 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 17,335 था। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.60 फीसदी पहुंच गया है, जो शुक्रवार को 17.73 फीसदी था। वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 7 मरीजों की मौत भी हुई है।