Main Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

विधानसभा चुनाव 2022 : कोरोना संक्रमित लोग इस तरह से कर सकेंगे मतदान

 

कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग ने शनिवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा। पंजाब ,उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में चुनाव करवाया जाएगा, इसके लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं, मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा। पांच राज्यों में सात मार्च को वोटिंग खत्म हो जाएगी और 10 मार्च को मतगणना की जाएगी।

ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या फिर जो लोग क्वारंटाइन हैं वे अपना वोट कैसे देंगे? तो हम आपको बता दें कि इन लोगों को पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। कोविड संक्रमित या संदिग्ध के घर चुनाव आयोग की टीम जाएगी और पीड़ित व्यक्ति से वहीं वोट कराएगी।

Rising political chorus against extension of postal ballot to newer  sections - The Week

इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। ऐसे में वोटर्स चुनाव अधिकारी को डाक द्वारा, इलेक्ट्रॉनिक रूप से या हाथ से अपना बैलट पेपर दे सकेंगे। यह सुविधा विधानसभा चुनाव के दौरान कोविड प्रभावित लोगों के साथ- साथ 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग लोगों के लिए उपलब्ध होगी।

इसके अलावा, चुनाव आयोग ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइज़र उपलब्ध होंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मतदान ‘कोविड-सुरक्षित’ तरीके से हो। चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए मतदान कर्मियों और मतदाताओं दोनों के टीकाकरण पर भरोसा कर रहा है कि चुनाव के परिणामस्वरूप कोविड -19 मामलों में वृद्धि न हो।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close