Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

राम राम बैक के पास देखा गया तेंदुआ

 

अलीगंज में राम-राम बैंक के पास बनी झोपड़पट्टी में रहने वाली महिला ने मंगलवार शाम को तेंदुआ देखने का दावा किया। महिला ने दावा किया कि जब वह बर्तन धो रही थी तो तेंदुआ आया।

तेंदुआ कूलर पर कूदा , फिर पीछे की ओर दीवार फांदकर चला गया। देखते ही देखते महिला की आपबीती के वीडियो वायरल होने लगे, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि वन विभाग ने इस दावे को बेबुनियाद बताया। वन विभाग का कहना है कि ऐसा अनुमान है कि तेंदुआ कुकरैल के रास्ते बाराबंकी कि ओर निकल गया।

वहीं सुबह शिवानी विहार में तेंदुए के पगमार्क दिखने को भी वन विभाग ने सिरे से नकार दिया। चार दिन पहले गुडम्बा के कल्याणपुर में तेंदुए के सीसीटीवी में कैद होने के बाद सहारा एस्टेट , जानकीपुरम व कल्याणपुर के निवासियों में दहशत फ़ैल गई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close