ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दिया अजीब बयान, ‘राधे-राधे नहीं बोला तो कट जाएगी बिजली’
अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारिया शुरू कर दी है और लोगों का विश्वास जीतकर प्रचंड जीत के इरादे से जनविश्वास यात्रा शुरू की गई है। बीजेपी की जनविश्वास यात्रा जब मंगलवार को हाथरस के सादाबाद पहुंची, जहां यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली आपूर्ति को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, ’24 घंटे बिजली चाहो तो राधे-राधे बोलो। बिना व्यवधान के बिजली चाहो तो राधे-राधे बोलो। जितनी जोर से बोलोगे, उतना ही अधिक करंट आएगा और जो राधे राधे नहीं बोलेगा, उसकी बिजली कट जाएगी।’
श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘अगर साल 2022 में बीजेपी की सरकार बनी तो सादाबाद में 24 मिनट भी बिजली नहीं जाएगी और 24 घंटे आपूर्ति होगी।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने सबको मुफ्त राशन देने का काम किया और बहन-बेटियों की सुरक्षा दी। इसके अलावा धारा 370 हटाई और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया।’
योगी सरकार के मंत्री ने कहा, ‘पिछले चुनावों की तरह इस बार के चुनाव में भी हर घर में कमल खिलाना है और आपको पिछला रिकॉर्ड तोड़कर दिखाना है। सरकार ने हर वर्ग के लिए काम करके दिखाया है।’एटा के सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने कहा कि पिछली बार भाजपा ने परिवर्तन यात्रा चलाई थी और परिवर्तन करके दिखाया। इस बार जन विश्वास यात्रा आपके पास पहुंची है, इसलिए इस बार कमल 325 प्लस होना चाहिए।