पी चिदंबरम ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की घोषणा के बाद पीएम मोदी पर कसा तंज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के बाद पीएम मोदी पर तंज कसा है। चिदंबरम ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सिर्फ भाजपा की सरकार में कैबिनेट की मंजूरी के बिना कानून बनाए और निरस्त किए जाते हैं।
प्रधानमंत्री को किसानों की बहुत फिक्र
चिदंबरम ने ट्वीट किया – ”गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री की घोषणा को एक राजनेता की तरह उठाया गया कदम बताकर सराहना की। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों की बहुत फिक्र है। रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के कल्याण को ध्यान में रखकर फैसला किया है।”
योग्य नेता और उनकी अच्छी सलाह कहां थी?
उन्होंने सवाल किया, ” पिछले 15 महीनों में ये योग्य नेता और उनकी अच्छी सलाह कहां थी? क्या आप लोगों ने इसका संज्ञान लिया कि प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की बैठक के बिना ही यह घोषणा की?” पूर्व गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ भाजपा के शासन में होता है कि कानून कैबिनेट की मंजूरी के बगैर बनाए और निरस्त किए जाते हैं।
तपस्या में कहीं कमी रह गई थी
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने देश से माफ़ी भी मांगी थी और कहा था कि उनकी तपस्या में कहीं कमी रह गई थी जो वो किसान भाइयों को इसके बारे में सही से समझा नहीं पाए।