Main Slideप्रदेशराष्ट्रीय

गाजियाबाद में हुआ भीषण सड़क हादसा, फ्लाईओवर से गिरी बस, बाइक सवार की दबकर मौत

 

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके में बुधवार रात अचानक फ्लाईओवर से बस गिरने से भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक बाइक सवार की बस से दबकर मौत हो गई जबकि बस में सवार तीन यात्री घायल हो गए।

बस शिव टूर एंड ट्रैवल की है

जानकारी के मुताबिक यह बस शिव टूर एंड ट्रैवल की है। बताया जा रहा है कि बस नोएडा से ऑफिस स्टाफ को लेकर लौट रही थी। बस के नीचे सड़क पर गिरने से जोरदार आवाज हुई जो काफी दूर तक सुनी गई। हादसे से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें यात्रियों को पलटी बस के टूटे शीशे से बाहर निकलते देखा जा सकता है। बता दें कि इस भयानक हादसे से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई।

बस गलत दिशा से आ रही थी

घटना के वक़्त मौजूद लोगों का कहना है कि बस गलत दिशा से आ रही थी। फ्लाईओवर पर एक बाइक को टक्‍कर मारने के बाद बस रेलिंग से भिड़ गई और नीचे सड़क पर गिर गई। गाजियाबाद के डीएम और एसएसपी हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि घटना के पीछे का कारण बस का टायर फटना था। उन्होंने कहा, “बस 7-8 यात्रियों को लेकर नोएडा से गाजियाबाद आ रही थी। टायर फटने के कारण यह भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से गिर गई।”

प्रयागराज: मां-बेटी को अंधेरी रात में घर में घुस कर बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

पीएम मोदी ने किया ‘गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टरप्लान’ का शुभारंभ, कहा- देश पुरानी सोच छोड़कर आगे बढ़ रहा है

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close