Lava ने लॉन्च किया अपना पहला ईयरबड्स, जानें कीमत
नई दिल्ली: घरेलू कंपनी ने लावा ने ट्रू वायरलेस स्टीरियो मार्केट में अपने पहले ईयरबड्स Lava Probuds के साथ धमाकेदार एंट्री की है। Lava Probuds की डिजाइन इन-ईयर है। इसके अलावा इसकी बैटरी को लेकर 25 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। Lava Probuds के साथ वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग दी गई है।
Lava Probuds TWS की कीमत 2,199 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री लावा के ऑनलाइन स्टोर के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट से 24 जून से होगी, हालांकि सेल के दिन दोपहर 12 बजे कुछ ग्राहकों को इसे महज 1 रुपये में खरीदने का मौका भी मिलेगा। यह सिर्फ ब्लैक कलर वेरियंट में एक साल की वारंटी के साथ मिलेगा।
Lava Probuds के प्रत्येक ईयरबड्स में 55mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी है। चार्जिंग के साथ बैटरी को लेकर 25 घंटे के प्लेबैक का दावा किया गया है। बड्स में 11.6mm का एडवांस्ड ड्राइवर है जिसके साथ मीडियाटेक Airoha चिपसेट का सपोर्ट है। दावा है कि इसमें शानदार बास मिलेगा।