दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, प्राइवेट अस्पतालों में बेड की कमी
नई दिल्ली : देश भर में एकबार फिर कोरोना का विकराल रूप देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। राजधानी दिल्ली में भी हर रोज संक्रमित मरीजों की संख्या नया रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। पिछले 24 घंटों में यहाँ 1904 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि, दिल्ली के अस्पतालों में संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में प्राइवेट अस्पतालों में कोवीड मरीजों के लिए ICU बेड की कमी पड़ने लगी है। दिल्ली सरकार के कोरोना ऐप के अनुसार शहर के चार प्रमुख अस्पतालों मैक्स, फोर्टिस, गंगाराम और भारतीय स्पाइनल इंजरी सेंटर में वेंटीलेटर की सुविधा के साथ बेड भी उपलब्ध नहीं है।
हालाँकि, मरीजों की संख्या बढ़ता देख अस्पतालों ने बेड और वेंटीलेटर की सुविधा बढ़ने की बात कही है। देश भर में पिछले 24 घंटों में 56211 कोवीड के मामले आए हैं। वहीँ, दिल्ली में अब तक कोरोना के 6,59,619 केस हो चुके हैं। इनमें से 6,40,575 लोग रिकवर हो गए । वहीं 11,012 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 8032 है ।