गीता-बबिता फोगाट की ममेरी बहन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुश्ती मैच में मिली हार के चलते उठाया कदम
नई दिल्ली। भारतीय महिला रेसलर्स गीता फोगाट और बबीता फोगाट की ममेरी बहन ने कुश्ती मैच में मिली हार के बाद आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि रितिका ने स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हार की वजह से यह कदम उठाया। उन्होंने अपने फूफा महाबीर फोगाट के गांव बलाली में फांसी लगाकर आत्महत्या की। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
फाइनल मैच 14 मार्च को खेला गया, जिसमें रितिका को एक प्वॉइंट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद रितिका सदमे में चली गई और फिर ये कदम उठा लिया। ऐसा कहा जा रहा है कि द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीतने वाले महावीर फोगाट भी उस टूर्नामेंट में मौजूद थे।
रितिका ने पंखे में अपना दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रितिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है, जबकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।