चमोली में सात फरवरी को आई आपदा के बाद से अब तक 163 लोग लापता
चमोली में सात फरवरी को आई आपदा के बाद से अब तक 163 लोग लापता हैं। वहीं, रैणी और तपोवन क्षेत्र से 38 व सुरंग से तीन शव मिल चुके हैं। आपदा के बाद अब तक कुल 41 शव बरामद हुए हैं।
योगी सरकार ने हस्तशिल्पियों को दी बड़ी सौगात, MSME का होगा बंपर फायदा
सुरंग में फंसे 32 लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें लगातार मलबा निकलाने में लगी हुई हैं। सुबह करीब 11:15 बजे सुरंग के अंदर से एक और शव बरामद हुआ है। सुबह से अब तक तीन लोगों के शव मिल चुके हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या 41 हो चुकी है
प्रशासन के अनुसार, सुबह मिले दोनों शव उत्तराखंड के निवासी थे। शवों की शिनाख्त अनिल सिंह निवासी कालसी और आलम सिंह निवासी लोयर गांव, गुल्लर घाटी के रूप में हुई है। आलम सीनियर इलेक्ट्रॉशियन था, जबकि अनिल वेल्डर था। अन्य लोग सुरंग से कुछ दूर हो सकते हैं। तलाशी अभियान जारी है।