Main Slideखेल

वनडे स्क्वाड से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या का धमाका, विजय हजारे ट्रॉफी में 19 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए हार्दिक ने एक बार फिर अपने विस्फोटक अंदाज से चयनकर्ताओं को जवाब दिया है।

चंडीगढ़ के खिलाफ तूफानी पारी

8 जनवरी को ग्रुप-बी के मुकाबले में चंडीगढ़ के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की। राजकोट में खेले गए इस मैच में बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और 123 रन तक चार विकेट गिर चुके थे। इसके बाद मैदान पर उतरे हार्दिक ने आते ही रफ्तार पकड़ ली और चंडीगढ़ के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।

255 के स्ट्राइक रेट से जड़ी फिफ्टी

हार्दिक पांड्या ने महज 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके लगाए। उनकी पारी का स्ट्राइक रेट 255 रहा, जिसने मैच का रुख पूरी तरह बड़ौदा के पक्ष में मोड़ दिया। हार्दिक का यह प्रदर्शन दिखाता है कि वह बेहतरीन फॉर्म में हैं।

वनडे टीम से बाहर रहने की वजह

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। बीसीसीआई ने इसके पीछे वजह बताई थी कि वह मैच में पूरे 10 ओवर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में पिछले एक साल के दौरान हार्दिक का बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन रहा है।

बड़ौदा के लिए बेहद अहम मुकाबला

विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी में बड़ौदा की टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए टीम को न सिर्फ जीत, बल्कि बड़े अंतर से जीत की जरूरत है। बड़ौदा फिलहाल 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। अगर बड़ौदा यह मैच जीतती है तो उसे अन्य मुकाबलों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं उत्तर प्रदेश की टीम पहले ही ग्रुप-बी से नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close