रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा: SUV पेड़ से टकराई, 4 छात्रों की मौत, एक छात्रा गंभीर घायल

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। मिर्जागुडा इलाके में एक तेज रफ्तार SUV कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा मोकिला पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुआ।
हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
हादसे के वीडियो में टक्कर की भयावहता साफ दिखाई दे रही है। SUV का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और कार का ढांचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। माना जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार छात्रों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान सूर्यतेजा, सुमित, निखिल और रोहित के रूप में हुई है।
- सुमित (20 वर्ष) IBS कॉलेज में बीबीए फाइनल ईयर का छात्र था।
- निखिल (20 वर्ष) भी इसी उम्र का था।
- रोहित (18 वर्ष) इंजीनियरिंग का छात्र था।
- सूर्यतेजा, जो IBS कॉलेज में सेकेंड ईयर का छात्र था, मांचेरियल का रहने वाला बताया जा रहा है।
एक छात्रा की हालत गंभीर
इस हादसे में सुनकारी नक्षत्र नाम की छात्रा भी घायल हुई हैं। वह IBS कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा हैं। उन्हें गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपे जाएंगे शव
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार, चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
मामले की जांच जारी है।







