Main Slideप्रदेश

बिहार: चारा घोटाले की संपत्ति पर स्कूल और छात्रावास बनाने का ऐलान

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने चारा घोटाले के आरोपियों की संपत्ति में स्कूल और छात्रावास बनाने की तैयारी की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चारा घोटाले के माध्यम से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति में यह कदम उठाया जाएगा।

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में भी आर्थिक अपराधियों की संपत्ति पर कार्रवाई की गई थी और उस संपत्ति में स्कूल खोले गए थे। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने भी फैसला किया है कि चारा घोटाले के आरोपी व्यक्तियों की संपत्ति जब्त की जाएगी और उसमें स्कूल खोला जाएगा।

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि केवल विद्यालय ही नहीं, बल्कि अनाथालय, पिछड़ा छात्रावास, अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास और दलित छात्रावास भी बनाए जाने चाहिए। उनका कहना था कि इससे आने वाली पीढ़ियां देख पाएंगी कि भ्रष्टाचार की अवैध संपत्ति पर कैसे कानूनी कार्रवाई होती है।

चारा घोटाला बिहार का चर्चित करप्शन केस है, जिसमें पशुपालन विभाग में चारा, दवाइयों और उपकरणों की खरीद-फरोख्त के नाम पर फर्जी बिल बनाकर सरकारी खजाने से 900 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध निकासी की गई थी। इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा और कई विभागीय अफसर दोषी पाए गए और उन्हें सजा दी गई। इस घोटाले की जांच CBI ने की थी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close